सतना। अवधेषप्रताप सिंह विष्वविद्यालय से संबद्ध राजीव गांधी महाविद्यालय रीवा रोड सतना के कामर्स विभाग में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयेाजित प्रतियोगिता की थीम दहेज प्रथा पर आधारित थी, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से इस कुप्रथा के दुश्परिणामेां को अपनी कला के माध्यम से अभिव्यक्त दी एवं दहेज प्रथा से समाज को मुक्त होने संदेष दिये। पोस्टर प्रतियोगिता में बी.काम. प्रथम सेमेस्टर की रूशा बैनर्जी ने सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का निर्माण किया; उन्होंने निर्मित पोस्टर में सुंदर संदेष के साथ ही अपनी कला की अभिव्यक्ति पेंसिल का स्कैच बनाकर दी। उन्हें प्रथम पुरुस्कार से अलंकृत किया गया। इसी क्रम में बीकाम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा आकांक्षा मिश्रा ने द्वितीय स्थान एवं रोषनी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।