b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160923-052115_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160923-052121_1.jpg

क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया) वड़ोदरा की विजिट
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक सिविल इंजी. संकाय के 4 विद्यार्थियों छात्र अस्तेंद्र साहू, शुभम सोनी, सुशील गौतम एवं सत्यम गौर ने डायरेक्टर डाॅ. पी.के. मजूमदार के मार्गदर्शन में क्यूसीएफआई वड़ोदरा चैप्टर द्वारा महाराजा सर सयोजी यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा गुजरात में 18 से 19 सितम्बर तक क्यूसीएफआईी सेमिनार में सहभागिता दर्ज कराई। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रोडक्शन क्वालिटी इम्प्रूव्हमेंट के संबंध में तकनीकी जानकारियां अर्जित कीं । तत्पश्चात छात्रों ने क्यूसीएफआई (क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया) वड़ोदरा चैप्टर इंटरनेशनल आरपीजी केबल की इण्डस्ट्रीयल विजिट भी की जिसमें इन्होंने वायर मैन्युफैक्चरिंग के बारे में अध्ययन किया।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना