b2ap3_thumbnail_15ftX20ftweb-01.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इंजी. संकाय के डीन प्रो. जी.के.प्रधान ने बताया कि डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन सभी सीनियर विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया जाएगा। जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा इस मौके के लिए बृहद तैयारियाॅ सीनियर्स और जूनियर्स कर रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और गीत-संगीत का भी क्रम चलेगा जिसमें भावपूर्ण विदाइ्र समारोह ओर सीनियस्र का सम्मान भी किया जाएगा।