सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के शिक्षा विभाग द्वारा मदर टेरेसा जयंती के अवसर पर मदर टेरेसा के जीवन वृत्त एवं विश्व बंधुत्व की भावना जगाने के लिये विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मानवता के प्रति संदेश देने, गरीबों एवं निसहायों की सेवा करने और समूचे मानव जाति के लिये स्नेह एवं वात्सल्य की ममता उड़ेलने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में सेवा भाव पर जोर देते हुए कहा कि सेवा भाव ही मानव का सच्चा धर्म होना चाहिये वहीं विभाग प्रमुख डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने दीन दुखियों एवं निर्धनों की मदद करने हेतु मातृत्व भाव जगाने पर जोर दिया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने भी मदर टेरेसा के जीवन पर कविताएं एवं विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नीता सिंह एवं आभार शिखा त्रिपाठी ने व्यक्त किया।