एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बायोटेक विभाग में एमएससी बायोटेक के विद्यार्थियों ने कम लागत का आधुनिक उन्नत बैच फरमेंटर का निर्माण सफलतापूर्वक किया है। इस महत्वपूर्ण रिसर्च को सम्पन्न करने में एमएससी बायोटेक के विद्यार्थी ज्योति पाण्डेय, ज्योत्सना पाठक, रामजी, लक्ष्मण सोनी, मोनिका सोनी, रेखा विश्वकर्मा इत्यादि थे। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन बायोटेक विभाग मे कार्यरत प्रो. (डाॅ.) मनोज कुमार घोष द्वारा किया गया जो कि आईआईटी रुड़की में रिसर्चर रहे हैं। इस उन्नत फरमेंटर द्वारा अब विभाग में महत्वपूर्ण बैक्टीरिया पर रिसर्च होगी जो कि भविष्य में बायोफर्टिलाइजर, बायोपेस्टिसाइट्स एवं बायो डीजल बनाने का कार्य सम्भव हो सकेगा। विदित है एकेएस विश्वविद्यालय यह फटिलाइजर सतना जिले के किसानों को अति कम दर में उपलब्ध करवायेंगे। जिससे कृषि पैदावार में वृद्धि होगी। इस अवसर पर एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के डीन लाइफ साइंस आरपीएस धाकरे, डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. मनोज कुमार घोष इत्यादि उपस्थित रहे। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने छात्रों की सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं।