सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में सीनियर्स विद्यार्थियों ने जूनियर्स विद्यार्थियों के लिए वेलकम पार्टी आयोजन किया । पार्टी में स्टूडेंट्स ने मिमिक्री और गेम्स मे हुनर दिखाया । सीनियर्स और जूनियर्स ने मिलकर पार्टी का लुत्फ उठाया और एक दूसरे से दोस्ती के हाथ मिलाएं। .रूबीना और ममता को मिस फ्रेशर चुना गया तो.मिस्टर फ्रेशर के खिताब से गौरव एवं अश्वनी को नवाजा गया।