सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के माइनिंग डीन, डाॅ. जी.के. प्रधान आई.आई.टी. खड़गपुर के डिपार्टमेन्ट आॅफ माइनिंग में 22 एवं 23  अगस्त को 3 दिवसीय सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के वैलेडेक्टरी प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान एसईसीएल सीएमपीडीआईएल ओडीसा माइनिंग कार्पोरेशन जैसे नामी गिरामी एवं प्रतिष्ठित आर्गेनाइजेशन्स से विशिष्ट विद्वान एवं माइनिंग वैज्ञानिक उपस्थित रहे। डाॅ. प्रधान ने सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये। आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर आमंत्रित वक्ता के रूप में भी उन्होंने अपने विषय में अहम प्रभाव छोड़ा उन्होंने अपने विषय हाईबाल माइनिंग एवं ब्लास्टिंग पर उद्बोधन दिया। यह इस लिहाज से काफी अहम रहा कि इसमें देश के काफी ख्यात 20 सीनियर माइनिंग इंजीनियर एवं मैनेजर्स भी विषय पर अपनी राय जाहिर की। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस शैक्षणिक कार्यक्रम का विषय सरफेस माइनिंग हैं। डाॅ. जी.के. प्रधान को विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं परिचितों ने बधाई दी है।