सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एन.एस.एस. विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एन.एस.एस. विभागाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाने वाले महान और कालजयी हॉकी खिलाड़ी, ध्यानचंद सिंह के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उनके जन्मदिन २९ अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा । विद्यार्थियों के लिए उनका जीवन और खेल दोनों ही एक मिसाल हैं. इस दिन विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुझान को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया जाएगा ।