b2ap3_thumbnail_14D26.jpg

लींड इंस्टीट्यूट से वर्चुअल क्लासेस पर एम.ओ.यू.

एकेएस यूनिवर्सिटी के बी.काॅम (आॅनर्स)(सीएसपी) विभाग द्वारा एक दिवसीय ‘‘कार्पोरेट गवर्नेन्स’’ विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टेड एकाउटेंन्ट आॅफ इंडिया और आई.सी.एस.आई. संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। सेमीनार के दौरान बी.काॅम (आॅनर्स)(सीएसपी), एम.बी.ए. और बी.बी.ए. के विद्यार्थी उपस्थित रहे। नागपुर के सी.ए. संदीप जोतवानी और लीड इंस्टीट्यूट नागपुर के डायरेक्टर सतीश सर्डा ने विद्यर्थियों को साॅफ्ट स्क्ल्सि, एटीट्यूट के साथ कार्पोरेट गवर्नेन्स पर महत्पूर्ण जानकारियां दी। इस दौरान एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, विपुल शर्मा, भरत सोनी, डाॅ. धीरेन्द्र ओझा और कुमार आशीष उपस्थित रहे।