बी.सी.ए, बी.एस.सी. एम.एस.सी. बी.टेक. के विद्यार्थी हैं शामिल

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सेंटर फाॅर इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेल एवं कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्तवाधान मे मोबाइल एन्ड्रायड् एप्लीकेशन डेवलपमेंट विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के दूसरे दिन हैकप्लैनेट् टीम नोयडा के प्रसान्त दीक्षित ,अंकुश शर्मा, एवं बलराम सर ने एन्ड्रायड् मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी । इस सेमिनार मे सतना के कई संस्थानों से बी.सी.ए, बी.एस.सी. एम.एस.सी. बी.टेक. के विद्यार्थी शामिल रहे। इस बारे मे जानकारी देते हुए कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा एवं वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में हैकप्लैनेट् टीम नोयडा केएन्ड्रायड् एक्सपर्टस ने उपस्थित प्रतिभागियों को मोबाइल एन्ड्रायड् एप्लीकेशन के बारे मे जानकारी दी ।