b2ap3_thumbnail_14D25_1.jpg

एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में ‘‘इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट एंड पेटेन्टिंग’’ पर पांच दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम समारोह पूर्वक समापन किया गया। इससे पहले पांच दिनों तक विषय के विभिन्न पहलूओं पर देश-विदेश के ख्यात विद्वानों ने विंध्य क्षेत्र के तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों एवं एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों को विषय पर सारगर्भित जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में प्रतिभागियों ने ‘‘इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट एंड पेटेन्टिंग’’ के विद्वानों ने विषय पर चर्चा के दौरान आॅन-लाइन प्रतिभागियों के प्रश्नों के सारगर्भित और तर्कपूर्ण जवाब दिये। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कार्यक्रम के संयोजक कुमार आशीष को भविष्य में इसी तरह के इनोवेटिव, क्रिऐटिव और उन्नयन के कार्यक्रम संयोजित करने के लिए एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाऐं दी। पांचवे दिन ‘‘प्लांट बेरायटी प्रोटेक्शन एंड इट्स राइट‘‘ पर सारगर्भित व्याख्यान हुआ।