सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीनियर्स स्टूडेंट्स ने जूनियर्स का वेलकम किया । परिचय एवं एक दूसरे के सहयोग की बात की ।गुरुजनों ने विद्यार्थियों को कैरियर से संबंधित नसीहते भी दीं और उन्मुख भविष्य के लिए आर्शीवचन दिए कुल मिलाकर फे्रसर्स पार्टी से सीनियर्स स्टूडेंट्स ने जूनियर्स का इन्ट्रो लिया और सादगी से पार्टी मनी।