सतना। विंध्य क्षे़त्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में ‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना’’ का स्थापना दिवस मनाया गया। स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात ंविद्यार्थीयों ने एनएसएस गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से एनएसएस के इतिहास की जानकारी दी और कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था मनुष्य की सेवा करो भगवान की सेवा करो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो़. आर एन त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन मे महात्मा गाँधी की इन पंक्तियो को उदधृत करते हुए कहा कि खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं. कार्यक्रम मे डाॅ डूमर सिंह ने एन एस एस की उपयोगिता बताते हुये कहा कि समाज में सेवा की भावना रखने वाले छात्र ही सच्चे समाज सेवी हो सकते है। कार्यक्रम का उदेश्य एन.एस.एस. की नियमित गतिविधि के साथ-साथ लोगों में समाज सेवा की भावना को जाग्रत करना हैं। इस अवसर पर प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. डूमर सिंह, डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी, डाॅ. दीपक मिश्रा एवं समस्त फैकल्टीज के ंविद्यार्थी उपस्थित रहे।