एकेएसयू में ‘‘मलेरिया डे’’ पर संगोष्ठी आज
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना डिपार्टमेंट आॅफ बाॅयोटेक्नालाॅजी विभाग द्वारा द रिसेन्ट एडवान्सेश इन मलेरिया रिसर्च विषय पर वल्र्ड मलेरिया डे के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाना तय किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ. मनोज शुक्ला, डिपार्टमेंट आॅफ पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर भारत सरकार, सतना होगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेएस विश्वविद्यालय के माननीय चेयरमैन अनंत कुमार सोनी करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन के बारे में बताते हुए डीन, फैकल्टी आॅफ लाईफ साइंस एंड टेक्नालाॅजी डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, हेड डिपार्टमेन्ट आॅफ बाॅयोटेक्नालाॅजी डाॅ. कमलेश चैरे ने बताया कि संगोष्ठी एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के विशाल सभागार (सी-11 ‘‘ए’’ ब्लाक) में प्रातः 10ः30 बजे से प्रारंभ होगी।