एकेएस विश्वविद्यालय में 23 एवं 24 नवम्बर को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा कैम्पस के बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि एकेएस वि.वि. में देश-विदेश की अग्रणी कंपनियाॅ कैप्पस के लिए आ रही हैं इसी कड़ी में देश की प्रतिष्ठित ई.टेक. ग्लोबल सर्विसेस, हैदराबाद जो इंटेलीजेंट सेल्स,सर्विस एवं टेक्नाॅलाजी सल्यूशन्स के क्षेत्र जाना माना नाम है कंपनी के द्वारा एकेएस एवं राजीव गाॅधी काॅलेज के आॅल स्ट्रीम स्नातक एवं मैनेजमेंट के विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। कैम्पस में एकेएस विश्वविद्यालय एवं राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज के विद्यार्थी भाग ले सकेगें। वि. वि. प्रबंधन नें सभी विद्यार्थियों को अपने सभी एकेडमिक डाक्यूमेंट्स एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ कैम्पस में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। कैम्पस के बारे में विस्तार से जानकारी वि.वि. के शेरगंज परिसर से कार्यालयीन समय पर भी ली जा सकती है।

 

 

 

मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना