सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के माइनिंग डीन, डाॅ. जी.के. प्रधान भारत सरकार श्रम मंत्रालय अधीनस्थ (डी.जी.एम.एस) द्वारा आयोजित 17 से 21 नवम्बर तक पांच दिवसीय ‘‘विस्फोटक सुरक्षा और उसकी उपयोगिता कोयला खनन’’ विषय पर आधारित कार्यशाला में गेस्ट फैकल्टी के रूप में शामिल हुए यह इस लिहाज से भी अहम है कि इस कार्यशाला में पूरे भारत वर्ष 40 खनन प्रबन्धकों ने भाग लिया और इसके उद्घाटन सत्र के मुख्यअतिथि श्री रंगानाथेश्वरम् (डिप्टी डी.जी.एम.एस सेन्ट्रल जोन धनबाद) रहे।