सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के समाजकार्य विभाग के छात्र-छात्राओं ने जिले में संचालित ‘‘मातृछाया शिशु गृह’’ का अवलोकन कार्य किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने संस्था के उद्देश्य एवं संस्था में लाये जाने वाले बच्चों को गोद लेने की वैधानिक गतिविधियों तथा शासन द्वारा वर्तमान के ‘‘एडाप्सन कानून’’ पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात् वहां पर रह रहे छात्र-छात्राओं की स्थिति का अवलोकन भी किया। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन प्रो. राजीव सोनी ने किया।