लगातार संघर्ष ही सफलता की पूंजी है- आर.के.बक्शी

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विशाल सभागार में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग द्वारा ”इण्डस्ट्री इंस्टीट्यूशन इंटरेक्शन प्रोग्राम“ का आयोजन डायरेक्ट्रेट ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट एम.के.पाण्डेय के मार्गदशन मे किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आये आर. के. बक्शी (अस्सिटेंट वाइस प्रेसिडेंट पी एण्ड ए बिड़ला कार्पोरेशन लि़) ने अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर किया गया, तत्पश्चात आर. के. बक्शी ने विद्यार्थियों को कम्यूनिकेशन स्किल , पर्सनालिटी डेव्हलपमेंट , साॅफ्टवेयर इंडस्ट्रीयल आटो मिशन , टेक्नीकल नाॅलेज से संबधित अत्याधुनिक तकनीकों का समुचित ज्ञान दिया। उद्योग जगत ़के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए विशेष स्किल्स जैसे कैड, कैम, एडिशन स्किल जैसे कम्प्यूटर का ज्ञान ,जैसे गुण विकसित करने की सलाह दी साथ ही उन्होंने उद्योग जगत की बारीक से बारीक महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू कराया। इस अवसर पर समस्त संकायों के फैकल्टीज एवं इंजीनियंरिंग, एमबीए, काॅमर्स तथा बाॅयोटेक्नोलाॅजी के करीब 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।