कैम्पस ड्राइव में 21 छात्रों का हुआ चयन
सतना। एकेएसयू विद्यार्थियों को बेहतर स्कोप, अकादमिक डिग्री और साफ्ट स्किल्स के अलावा जाॅब भी उपलब्ध करवाती है।इस परिपेक्ष्य में यूनिवर्सिटी में भारत की नामचीन कम्पनी रिलायंस एचआर प्रा.लि.ने कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने भारी उत्साह से सहभागिता दर्ज कराई। कम्पनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों के इनोवेशन, मोटीवेशन स्किल्स, इंटर पर्सनल स्किल्स, लर्निंग स्किल्स, क्रियेटिव थिंकिंग एवं प्राबलम साल्विंग स्किल के नाॅलेज को परखा और तहे दिल से सराहना की।
एकेएस में नई उम्मीदों का जाॅब फेयर
नौकरी तलाशने के बदलते तरीकों के साथ ही वर्तमान मे अब नियुक्ति के ढंग में भी बदलाव आया है ऐसे में विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण जाॅब ट्रेंड्स की जानकारी वर्तमान प्रोफेशनल जीवन में सफलता के साथ मनचाही कंपनी में जाॅब हासिल करने में भी मदद करती है। भारत की नामचीन कम्पनी रिलायंस एचआर प्रा.लि. के अधिकारी विनीत सिंह एवं जीतेन्द्र नामदेव नेे विद्यार्थियों का एप्टीट्यूट टेस्ट एवं ग्रुप डिस्कशन के साथ पर्सनल इंटरव्यू लिया। कैेम्पस ड्राइव मे एमबीए, बीबीए, बी.काॅम., बी.एससी. आईटी के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों का हुआ फाइनल सलेक्शन
कैेम्पस ड्राइव सम्पन्न होने पर कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को शार्ट लिस्टेड किया गया है। उन्हे कम्पनी की विभिन्न शाखाओं जबलपुर, इन्दौर, भोपाल, छत्तीसगढ़, सतना क्षेत्र में मार्केटिंग एक्सक्यूटिव एवं फाइनेंसियल सिक्योरिटी आॅफीसर के पद पर रिक्रूट किया जायेगा। चेयरमेन अनंत कुमार सोनी ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए चयन के लिए शुभकामनाऐं दी है। चयनित विद्यार्थी एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के एम.बी.ए. एवं राजीव गांधी काॅलेज के विभिन्न संकायों के विद्यार्थी है।