‘‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हुए बेहद सफल लाइव आयोजन का समापन ’’

सतना। दिल्ली से एकेएस पर लाइव चल रहे सेमिनार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए माइनिग डीन डाॅ जी.के प्रधान ने बताया कि इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित यह सेमिनार ‘‘इंडियन ब्यूरो आॅफ माइन्स’’ के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम बेहद सफल रहा। इस सेमिनार की थीम ‘‘जियोलाॅजी, मिनरल रिसोर्सेस, एग्रीकल्चर इनोवशन, न्यू टेक्नालाॅजी और एनर्जी कन्जर्वेशन’’ थी। सेमिनार में माइनिंग क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम स्थल इंडिया इंटरनेशलन सेंटर, मैक्समूलर रोड, नियर खान मार्केट , न्यू दिल्ली से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एकेएस की वेबसाइट पर समापन किया गया । सेमिनार में इंडियन माइनिंग इंजीनियरिंग के पुरस्कार प्राप्तकर्ता विशेषज्ञ शिरकत कर रहे हैं। इस सेमिनाॅर मे माइनिंग क्षेत्र के 70 विशिष्ट पेपर भी प्रेजेन्ट किए गए।