एकेएस में नाइटर की वर्कशाॅप का समापन
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में ‘‘ कम्प्यूटर नेटवर्किग ’’ पर पांच दिवसीय सफल टेªनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ 19 मई को एवं समापन 23 मई को किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि चेयरमैन अनंत कुमार सोनी रहे । महत्वपूर्ण विषयों े मे ‘‘कन्फिगरेषन एण्ड स्टेटिक राउटिंग ,राउटिंग इन्फारमेषन प्रोटोकाल ,ईआईजीआरपी ‘‘ओएसपीएफ ‘‘ ‘‘नैट एवं पैट‘‘ पर दी गई जानकारी के दौरान विंध्य क्षेत्र के तकनीकी संस्थानों के षिक्षकों,एकेएस विष्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई। नाइटर के विशय विषेशज्ञों ने प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल्स भी परफार्म करवाए एवं प्रष्नों के आॅनलाइन रिप्लाए भी दिए। षुक्रवार को कार्यक्रम का गरिमामय समापन किया गया।
एकेएस के एम.एस.डब्ल्यू विद्याथर््िायों का नेत्र चिकित्सालय भ्रमण
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी,सतना के एमएसडब्ल्यू विभाग के छात्र-छात्राओं ने सतना में स्थित चित्रकूट चैरिटेबल हास्पिटल का भ्रमण किया, जहां पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. चारूलता सोई ने छः वर्ष पूर्व स्थापित हास्पिटल के उद्देश्यों की विधिवत जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान की, तथा अभी तक के नेत्र सुरक्षा कार्यक्रमों का विस्तारपूर्वक विवरण दिया। डाॅ. सोई ने हास्पिटल में उपलब्ध सभी संसाधनों, मशीनों की जानकारी देते हुए नेत्रों में होने वाली विभिन्न समस्याओं में उनका उपयोग बताया। उन्होंने बताया कि वो हर वर्ष अपने कर्मचारियों के साथ आंखों से संबंधित बीमारियों से पीड़ित गरीबजनों का मुफ्त इलाज देख रेख एवं दवाईयां आदि उपलब्ध कराती हैं तथा आने वाले समय में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम को दूर-दूर तक प्रसार करेंगी, जिससे अधिक से अधिक नेत्र रोगी लाभान्वित हो सकें।