एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के कम्प्यूटर साइंस के असिस्टेन्ट प्रोफेसर विजय विश्वकर्मा ने इंटरनेशन जर्नल आॅफ साइंटिफिक रिसर्च एंड डेव्हलपमेंट के अप्रैल वाल्यूम में प्रकाशित होगा। मणी नगर गुजरात में प्रस्तुत ‘‘इंडेक्सिंग जीनोम विद् एक्सटरनल कान्स्टेªक्शन आॅफ काॅम्प्रेस्ड सफिक्स ट्री यूजिंग एल.सी.सी.एरे’’ पर विजय विश्वकर्मा का प्रस्तुतीकरण सराहनीय रहा। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विजय की उपलब्धि पर बधाईयां दी है।