सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी केें कम्पयूटर साइंस विभाग एवं सेंटर फार इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेल एवं आई.आई.टी मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान मे 22 एवं 23 जनवरी को ”क्लाउड कम्पयूटिंग“ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा । कार्यशाला मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों मे से चयनित प्रतिभागी आई.आई.टी मुम्बई मे आयोजित होने नेशनल नेटवर्क सेक्योरिटी चैम्पियनशिप-2015 प्रतियोगिता मे भाग लेगें। प्रतियोगिता की रकम 1 लाख रु. है।जो विजेता को मिलेंगें।
एकेएसयू फैकल्टी की इंटरनेशनल कांफ्रेस मं सहभागिता
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट विभाग के फैकल्टी प्रो. रि˜ी बख्शी एवं कामर्स विभाग के फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा ने सेन्ट एलाॅयसिस आटोनाॅमस कालेज जबलपुर में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेस में कमशः “इफेक्ट आफ सोशल फिजियोलाॅजी आफ इंडिविजुअल बिहेवियर “ एवं “ग्लोबलाइजेशन प्राइवेटाइजेशन एक्ट रिपेंट इफेक्ट इन इंडियन एग्रीकल्चर इकोनाॅमी “ विषय पर पेपर प्रेजेंट किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना