सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के फार्मेसी विभाग मे कैंसर रोगियों के लिए जानकारी विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे फार्मेसी प्राचार्य सूर्यप्रकाश गुप्ता ने वि़द्यार्थियो को कैंसर जैसे असाध्य समझे जाने वाले रोग के निदान की जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर पूर्व की तरह अब नाॅन क्यूरेबिल नही है। इस रोग का निदान आयुर्वेद में सदैव से निहित रहा है। कैंसर को यदि जड़ से समाप्त करना है तो इसके मूलभूत कारणों पर प्रहार करते हुए हमें इसका शिकार होने वाले रोगियों के प्रति भी पूर्ण सहानुभूति रखते हुए पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करना होगा। इस अवसर पर उन्होने वि़द्यार्थियो को कैसर के कारण ,निवारण एवं उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओ पर संक्षिप्त सारगर्भित जानकारी दी कार्यक्रम मे फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेें।