सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में स्प्रिचुअल स्टडीज विभाग द्वारा भगवत गीता पर वृहद व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इस्कान, वृंदावन, अक्षय पात्र से आए प्रभु सत्यवृत दास महाराज एवं प्रभु मानवेन्द्रपुरी दास महाराज ने विद्यार्थियों को वर्तमान परिपेक्ष्य में भगवत गीता की प्रासंगिकता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कर्मयोग को केन्द्रित करते हुए कहा कि हमें वेदों, प्रमाणिक ग्रंथों, प्रमाणिक गुरुओं के आदेशानुसार सही निर्णय लेते हुए कर्म करना चाहिए।