सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के माइनिंग डीन, डाॅ. जी.के. प्रधान आई.आई.टी. खड़गपुर के डिपार्टमेन्ट आॅफ माइनिंग में 22 एवं 23  अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ता के रूप शामिल होगें। यह इस लिहाज से काफी अहम है कि इसमें देश के काफी ख्यात 20 सीनियर माइनिंग इंजीनियर एवं मैनेजर्स भी विषय पर अपनी राय जाहिर करेगें। एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस शैक्षणिक कार्यक्रम का विषय सरफेस माइनिंग हैं। डाॅ. जी.के. प्रधान को सभी ने बधाई दी है।