एकेएसयू के फार्मेसी विभाग के छा़त्र करेगें दीनदयाल शोध संस्थान की इन्डस्ट्रियल विजिट
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के ‘‘फार्मेसी विभाग’’ के फाइनल ईयर के विद्यार्थी पाठ्यक्रम की मांग के अनुरूप चित्रकूट स्थित ‘‘दीनदयाल शोध संस्थान’’ के एक दिवसीय इन्डस्ट्रियल एज्यूकेश्नल विजिट के लिये जायेेगे । विजिट बुधवार 23 जुलाई को नियत है।फार्मेसी प्राचार्य सूर्यप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को ‘‘दीनदयाल शोध संस्थान’’ में आयुर्वेदिक फार्मेसी मेडिसिन के बारे मे प्रैक्टिकल ज्ञान एवं विस्तार से जानकारी दी जाएगी साथ ही हर्बल उद्यान का भ्रमण कराया जाएगा जो उनके कैरियर मे सहायक होगी, विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदशन फार्मेसाी प्राचार्य सूर्यप्रकाश गुप्ता एवं विभाग के समस्त फैकल्टीज् करेगें।