एकेएस यूनि.मे हुआ वृक्षारोपण
सोमवार को एकेएस यूनि. सतना के इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा यूनि. कैम्पस मे वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम बी.के. पाली निदेशक खान सुरक्षा निदेशालय ,भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मं़त्रालय के द्वारा कराया गया। बी.के. पाली एकेएस के एक दिवसीय प्रवास पर रहे ।इस मौके पर वि.वि. के इंजी.फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।