कला और परंपराऐं बदलती संस्कृतियों का प्रतिबिंब हैं-महाराजा पुष्पराज सिंह, हुजूर,रीवा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 263
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
कला और परंपराऐं बदलती संस्कृतियों का प्रतिबिंब हैं-महाराजा पुष्पराज सिंह, हुजूर,रीवा
फैशन रेनबो में किड्स, ट्रेडिशनल, वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न के साथ भारतीय परिधानों की घूम
सतना। जैसे शायर गजलें लिखते हैं, मुसव्विर अपने कैनवास को आवार रंगों से भर देते हैं,वक्त,एहसास और जिंदगी को बाॅध देने की एक ऐसी कोशिश ही कोशिश हुई एकेएस वि.वि. सतना के डिपाटेमेंट आॅफ डिजाइन के संयोजकत्व में आयोजित फैशन रेनबों में । फिजाॅ में ओ रे पिया की धीमी सुर लहरियों पर कई आयाम नुमाॅयाॅ हुए। वि.वि. में आयोजित बहुप्रतीक्षित फैशन रेनबो 2022 की धूम के बीच कई रंगारंग कार्यक्रम भी पेश हुए। धडकनों के सम पर गीत संगीत के सुर लगते रहे हुनर और फैशनेबल ड्रेसेस की कारीगरी के बीच प्रासार में कहीं कोहरे से उठते रहे कलमें की शक्ल में, कहीं निकलते निकलते सुरज की लाली से, कहीं अॅधेरी शाम जुगनुओं के झुंड के बीच दीवाली सी एक सुखद शाम साबित हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा पुष्पराज सिंह, हुजूर,रीवा ने इंद्रधनुषी कला के विविध आयामों पर पारखी नजर डालते हुए कहा कि कला और परंपराऐं बदलती संस्कृतियों का प्रतिबिंब है प्राचीन काल से अब तक इनमें देशकाल, वातावरण और परिस्थितियों के लिहाज से काफी परिवर्तन हुए है प्राचीन परिवेश के बाद नवीन युग में भारतीय, वेस्टर्न इंडो वेस्टर्न और अन्य फैशन समय की शिलालेख पर अंकित हुए। उन्होंने एकेएस वि.वि. के आयोजन फैशन रेनबो 2022 की भूरि भूरि प्रशंशा करते हुए कहा कि यह काफी सार्थक प्रयास है और इसके शानदार परिणाम परिलक्षित होगें उन्होंने वि.वि. की शिक्षा प्रणाली की तारीफ की और कहा कि शिक्षा की अलख जगाना वि.वि. का एैतिहासिक कदम है और वह वि.वि. को साधुवाद देते हैं। कार्यक्रम के जजेस प्रीति सोनी, रेणुका राजावत और नेहा अग्रवाल ने किड्स वाक,रैम्प वाक,आउटफिट को जाॅचा, परखा और नंबर दिए कार्यक्रम की एंकरिंग शीनू शुक्ला,शिवम पाण्डेय,उर्वशी और अमन ने की। तारीखों क ेबनने और मिटने के बीच हमेशा हमेशा के लिए वक्त की पेशानी पर नक्स कर देने की एक नन्ही सी कोशिश और रक्स,राग के रंगों मे घोल देने की मीठी सी ख्वाहिश का नाम डिपार्टमेंट आॅफ डिजाइन के इस कार्यक्रम के संयोजक विभागाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव रहे। समस्त आयोजन के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,रविशंकर अग्रवाल, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,अवनीश सोनी के साथ वि.वि. परिवार के समस्तजन उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यह सभी वियर्स वि.वि. के ही डिजाइनर्स ने तैयार किए वि.वि. में प्रोडक्ट डिजाइन,फैशन डिजाइन और ग्राफिक्स डिजाइन के कोर्सेस संचालित है समस्त आयोजन में तकरीबन 200 फैशन माॅडल्स ने हिस्सा लिया। अतिथि सत्कार की परंपरा में हुजूर महाराजा रीवा पुष्पराज सिंह को वि.वि.की तरफ से स्मृति चिन्ह और मोमेन्टों प्रदान करते हुए क्षण संजोए गए। अक्षत के चावल और सुगंधित फूलों के चढावे के बीच माॅ की आराधना की गई। वेस्ट माॅडल मेल और फीमेल को एवार्ड प्रदान किए गए।