मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में अमृृत बैनर्जी को एवार्ड हुई पीएचडी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 278
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में अमृृत बैनर्जी को एवार्ड हुई पीएचडी
कोलकाता-पश्चिम बंगाल ,सिंगलरुफ सुपरमार्केट रिटेलिंग के लिए ग्राहक संतुष्टि
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी के मार्गदर्शन में शोधार्थी अमृत बनर्जी को पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया है। डाॅ.मुखर्जी के कुशल और अनुभवी मार्गदर्शन में अमृत केा कोलकाता-पश्चिम बंगाल में सिंगलरुफ सुपरमार्केट रिटेलिंग के लिए ग्राहक संतुष्टि का वर्णनात्मक अध्ययन करना था जिसे उन्होंने पूरी तन्मयता से पूर्ण किया उन्होंने भारत में खुदरा उद्योग के व्यवसाय करने के तरीके को विविध मानकों पर परीक्षित किया। एक क्लिक पर उपलब्ध ई कामर्स के बढते दायरे के साथ आ रही चुनौतियों का सामना कैसे करना है और अपना वजूद भी बचाए रखना काफी मशक्कत का कार्य माना जा रहा है अमृत ने बताया कि यह कार्य चुनौतापूर्ण और मुश्किल भरा जरुर है पर सिंगलरुफ सुपरमार्केट रिटेलिंग के लिए ग्राहक संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए कार्य करने से यह संभव हो पा रहा है। वि.वि. प्रबंधन ने अमृत को शुभकामनाऐं देतेे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की र्है।