""एमपी स्टार्टअप कॉन्क्लेव २०२२ में सतना इनक्यूबेशन सेंटर एवम एकेएसयू की सहभागिता।""
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 288
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
"एमपी स्टार्टअप कॉन्क्लेव २०२२ में सतना इनक्यूबेशन सेंटर एवम एकेएसयू की सहभागिता।""
मध्य प्रदेश स्टार्टअप की नवीन पॉलिसी के शुभारंभ हेतु इंदौर में मध्यप्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव २०२२ का आयोजन मध्यप्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग एवम फिक्की के संयोजन से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में 13 मई २०२२ को आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में हुआ। सतना जिले की ओर से स्मार्ट सिटी सतना इनक्यूबेशन सेंटर के तत्वावधान में, एमएसएमई बिजनेस इनक्यूबेटर, एकेएस यूनिवर्सिटी की टीम ने अपनी उत्साही उपस्थिति दिखाई। एकेएस विश्वविद्यालय की ओर से श्री अवनीश सोनी, डायरेक्टर के निर्देशन में फैकल्टी टीम डॉ. अखिलेश ए. वाउ, विवेक के. अग्निहोत्री, और ई. अर्पित श्रीवास्तव द्वारा आईओटी सक्षम स्मार्ट कृषि एवम कृषि के लिए जैव उत्पादों की श्रेणी का विकास पर बनाए गए प्रोडक्ट्स की प्रस्तुति की गई।
एकेएस यूनिवर्सिटी, एमएसएमई बिजनेस इन्क्यूबेटर और स्मार्ट सिटी सतना इनक्यूबेशन सेंटर ने संयुक्त होकर सतना में हो रहे नवीन स्टार्टअप्स को भी प्रेजेंट किया। मध्य प्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव में सरकारी और निजी क्षेत्र के नीति निर्माताओं, नवोन्मेषकों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, निवेशकों, सलाहकारों और अन्य हितधारकों सहित स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न स्तंभों की भागीदारी देखी गई। इसमें स्पीड मेंटरिंग सेशन सहित कई तरह के सत्र हुए, जहां स्टार्टअप्स ने शैक्षणिक संस्थानों और स्टार्टअप स्पेस के नेताओं के साथ बातचीत की; स्टार्टअप सत्र कैसे शुरू करें, जहां स्टार्टअप को नीति निर्माताओं द्वारा निर्देशित किया गया है; फंडिंग सत्र, जहां उद्यमियों ने विभिन्न फंडिंग विधियों के बारे में सीखा; पिचिंग सेशन, जहां स्टार्टअप्स को निवेशकों के साथ सहयोग करने और फंडिंग के लिए अपने विचार रखने का अवसर मिला; और इकोसिस्टम सपोर्ट सेशन, जहां प्रतिभागियों ने ब्रांड वैल्यू और राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के बारे में सीखा।