एकेएस वि.वि. की बायोटेक फैकल्टी का पेपर प्रजेन्टेशन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 305
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. की बायोटेक फैकल्टी का पेपर प्रजेन्टेशन
कीर्ति समदरिया का इंटरनेशनल जर्नल में पेपर प्रसंशित
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की बायोटेक विभाग में पदस्थ फैकल्टी कीर्ति समदरिया का पेपर इंटरनेशनल जर्नल आफ साइंस एण्ड रिसर्च के आईएसएसएन 2319.7064 में प्रकाशित हुआ और काॅफी सराहा गया है उनका विषय फायटोकेमिकल कैरेक्टरायजेशन आफ लीफ,स्टेम एण्ड रुट एक्सट्रैक्ट आफ एण्ड्रोग्राफिस पनिकुलैटा रहा जिसको 11वें इश्यू के 9 सितंबर के अंक में जगह दी गई है उन्होंने पेपर के माध्यम से बताया है कि मेडिसनल प्लांट का हमारे जीवन में अहम रोल है एण्ड्रोग्राफिस पनिकुलैटा टेडिशनली काॅमन कोल्ड, डायरिया,फीवर के साथ पीलिया के उपचार मे भी उपयोगी है, लिवर और कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ में यह एंटीआक्सीडेन्ट के रुप में प्रयोग होता है। इस पौधे के हर हिस्से का औषधीय महत्व है इसे कान्ट्रेसेप्टिव की तरह प्रयोग किया जाता है। उनके पेपर प्रजेन्टेशन पर परिजनों और बायोटेक विभाग ने हर्ष व्यक्त किया है।