एकेएस वि.वि. बायोटेक्नाॅलाॅजी के छात्र अभिशेक का कैम्पस चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 329
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. बायोटेक्नाॅलाॅजी के छात्र अभिशेक का कैम्पस चयन
इंडियन फार्मास्युटिकल कंपनी लूपिन लिमिटेड में करेंगें कार्य
सतना। म.प्र. के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान द्वारा वर्ष 2022 के बेस्ट एमर्जिंग यूनिर्विर्सटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड 2022 और बेसट यूनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया 2022 से सम्मानित एकेएस विश्वविद्यालय सतना भारत का उच्च स्तरीय शिक्षा संस्थान है जो कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी जी के कुशल एवं सक्षम नेतृत्व में शैक्षणिक विकास की राह में तेजी से आगे बढ रहा है। इसी कडी में वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग ने भी प्लेसमेट के कई अवसर स्टूडेन्टस को दिए है वि.वि. के बीएससी, बायोटेक्नाॅलाॅजी के छात्र अभिशेक पाण्डेय का चयन त्रिस्तरीय चयन पक्रिया में शामिल होने के बाद लुपिन लिमिटेड मे किया गया है। कार्डियोवैस्कुलर, डायबेटोलाॅजी, एंटी इन्फेक्टिव्स मेडिसिन के निर्माण के साथ यह कंपनी दवादयों के बाजार में अग्रणी है और इसके हजारों एम्पलाई है, वि.वि. के छात्र अभिशेक का चयन इंडियन फार्मास्युटिकल कंपनी लूपिन लिमिटेड, मंडीदीप में ट्रेनी एसोसिएट पद के लिए अच्छे सैलरी पैकेज पर किया गया है कंपनी लार्जेस्ट जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनी के रुप में ख्यात है। अभिशेक पाण्डेय के चयन पर वि. वि. प्रबंधन, बायोटेक विभाग और प्लेसमेंट विभाग के मनोज सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।