एकेएस वि.वि. के खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 294
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के खाद्य प्रौद्योगिकी के 65 छात्र देश के प्रतिष्ठित एवं नामीगिरामी संस्थानों में ट्रेनिंग प्राप्त करेगें। इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के दौरान बी.टेक.और डिप्लोमा फूड टेक के विद्यार्थी स्टार्टअप्स की अत्याधुनिक लैब्स और इक्विपमेंट्स की तो जानकारी प्राप्त करेगें ही इसके साथ इंडस्ट्री शुरु करने र्की अिभयोग्यता भी विकसित करने की दिशा में कार्य करेगें। जिन कंपनियों में छात्र रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त करेगें उनमें पराग डेयरी ,वाराणसी,बीकानेरवाला फूड्स प्रायवेट लिमिटेड, बीकानों, नोयडा ओशनिक फूड लिमिटेड, गुजरात,साॅची, एसएलएमजी बेवरेज प्रा. लिमिटेड, लखनउ, टाॅप एण्ड टाउन, भोपाल, न्यूट्रीलीज एग्रो फूडस, नोयडा, न्यारा चाॅकलेट्स, इंदौर, अनमोल इंडस्ट्रीज, नोयडा, चंद्रकमल मिल्क एण्ड मिल्क प्रोडक्ट, देवास, इंस्टेंट योर मेगा फूड पार्क, गुजरात, साॅची, सागर ड्रायटेक प्रोसेस, पा्रधुरना, म.प्र.,अमांजा एग्रो इंडिया प्रा.लिमिटेड,मंडला,साॅची,रीवा,और उत्कृष्ट बायोरिसर्च प्रायवेट लिमि.जबलपुर शामिल हैं। वि.वि. में छात्रों का मार्गदर्शन डीन प्रो. एस.एस.तोमर, विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश मिश्रा ,प्लेसमेंट समन्वयक, फूड टेक्नाॅलाॅजी, इंजी.प्रफुल्ल गौतम, इंजी.ज्ञान प्रकाश ,बीरेन्द्र कुमार पाण्डेय कर रहे हैं छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास और रोजगारपरक शिक्षा के लिए वि.वि. हर पल तत्पर है जिसके अच्छे परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं।