b2ap3_thumbnail_IMG-20210621-WA0048.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल के छात्र धनराज कुमार का चयन बतौर क्वालिटी इंजीनियर हुआ है। ब्रान्ड वक्र्स लिमिटेड महाराष्ट्रा में छात्र के कैम्पस चयन पर विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि इस चयन में छात्र द्वारा कंपनी में की गई ट्रेनिंग सहायक रही। कंपनी पावर बैंक, ब्लू टूथ,स्पीकर्स के साथ मोबाइल एसेसरीज के क्षेत्र में अग्रणी है। वर्चुअल माध्यम से ब्रान्ड वक्र्स लिमिटेड महाराष्ट्रा में धनराज का कैपस चयन किया गया। इनका चयन शानदार पैकेज पर हुआ है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, और विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।