b2ap3_thumbnail_bp-soniji_20200928-061636_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना में विश्व हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम
हिन्दी बढे ओर समूचे विश्व में अपना परचम लहराए-बी.पी.सोनी,कुलाधिपति एकेएस वि.वि. सतना
सतना। वि.वि. के कार्यक्रम में वि.वि. के कुलाधिपति ने हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी बढे और समूचे विश्व में अपना परचम लहराए उन्होंने कहा कि निज भाषा उन्नति है, सब उन्नति को मूल ,बिन निज भाष ज्ञान के मिटै न हिय को शूल, इस उक्ति के साथ Virtual platform पर चर्चा की शुरुआत हुई। उन्होंने समस्त जनों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाऐं प्रदान की ओर हिन्दी निरंतर बढे इस की कामना करते हुए उन्होने विषद बातें कहीं। 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के अवसर पर एकेएस वि.वि. में एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राध्यापकों की उपस्थिति में हिन्दी विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर वि.वि. में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जो Virtual platform पर संपन्न हुई। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष ने कहा कि नई शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा हिन्दी अथवा क्षेत्रीय भाषा में देने की वकालत करती है उससे निश्चित ही हिन्दी को बढावा मिलेगा। साथ ही उन्हांने स्पस्ट किया कि यदि कक्षा बारहवीं तक की शिक्षा का माध्यम राष्ट्रभाषा हिन्दी में हो तो निश्चय ही वर्षो पुरानी Lord Macaulay की शिक्षा नीति असफल हो जाएगी और हिन्दी माथे की बिन्दी की तरह चमकेगी साथ ही हमारा प्रयास होना चाहिए कि व्यावहारिक भाषा जैसे चिकित्सकीय परामर्श,न्यायालय के निर्णय आदि यदि हिन्दी में हों तो हिन्दी सर्वोच्च शिखर पर विराजमान हो जाएगी। अन्य शिक्षकों ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा ही नहीं अपितु हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की भी प्रतीक है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गयाओर हिन्दी दिवस भी मनाया जाना प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम मे शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापक डाॅ.बी.डी.पटेल,शिखा त्रिपाठी,नीता सिंह,अनुरुद्व गुप्ता,नरेन्द्र कुमार,विजय पाण्डेय,पूर्णिमा सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।