एकेएस वि. वि. सतना के विशाल प्रांगण में आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा वि.वि. के कुलाणिपति ने फहराया उन्होंने इसके गौरवपूर्ण क्षणों को याद किया और कहा कि हम सब का दायित्व है कि हमें जो विरासत मिली है उसका सम्मान करें और देशपे्रम की भावना हर पल अपने दिल में रखें जिससे हमारा गणतंत्र और मजबूत हो। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.हर्षवर्धन के साथ समूचा वि.वि. परिवार उपस्थित रहा।