एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग में 31 अक्टूबर कों सरदार बल्लभभाई पटेल की एक सौ चैवालीसवीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने सरदार बल्लभभाई पटेल के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं और उनके दैदीप्यमान जीवन के अनछूए पहलूओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम प्रभारी फैकल्टी नीता सिंह और विजय पाण्डेय के सक्रिय मार्गदर्शन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समाॅ बॅधा सभी प्रस्तुतियाॅ राष्ट्रीय एकता और अखण्डता पर केन्द्रित रहीं। फैकल्टी बी.डी.पटेल और अनुरुद्व कुमार ने प्रश्नमंच का बेहतरीन आयोजन किया जिसमें सरदार पटेल के जीवन को लक्ष्य करके सवाल किए गए ओर प्रतिभागियों ने जवाब दिए। फैकल्टी नरेन्द्र कुमार और शिखा त्रिपाठी ने निबंध और वाद-विवाद का जिम्मा संभाला पूर्णिमा सिंह के नेतृत्व में खेलकूद की विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. कल्पना मिश्रा, रानू सोनी और नीरु सिंह ने रचनात्मक सहयोग दिया। विविध कार्यक्रमों के दौरान एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.आर.एस.निगम ने भारत की राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और समृद्वि पर संदेश देते हुए कहा कि भारत एक तपोभूमि है ओर इसके महान सपूतों ने इसे अपने प्राण न्योछावर करके निर्मित किया है हमें इसके लिए प्राणप्रण से प्रतिबद्व होकर कार्य करना और अपने अधिकारों और कर्तव्यों को संविधान सम्मत आचरण में लाना है। सभी प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों और प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाएगा।