b2ap3_thumbnail_karn.jpgb2ap3_thumbnail_DSC_0456_20191030-091758_1.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_0410_20191030-091801_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के रंग शिल्पियों ने चितकारा University,पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय नाटक प्रतियोगिता में भाग लेकर रंगरेज का प्रदर्शन किया। रंगरेज नाटक का मंचन इस मौके पर किया गया जिसमें प्रमुख कलाकार प्राप्ति,शुभम,हिमांशी, शीलधर द्विवेदी,अभिशेक ,आनंद प्यासी,रिषभ,शालू,हर्ष ने अपने अभिनय से सभी उपस्थित-जनों को प्रभावित किया। नाटक का निदेशन रंगकर्मी सविता दाहिया ने किया। समूचे देश से तकरीबन 150 रंगकर्मियों ने प्रस्तुति का लुत्फ उठाया। इस नाटक में सुत पुत्र कर्ण के किरदार का जोर दिखाया गया। रंगकर्मी सविता दाहिया को बधाई पत्र प्रदान किया गया। डज्ञॅ.उीपक मिश्रा ओर उमेश बर्मन को प्रशंसा पत्र मिला।