खाद्य प्रौद्योगकी विभाग में 2 दिवसीय विभाग्यी खाद्य प्रौद्योगिकी एवम सुरक्षा के सन्दर्भ में ४ बड़े आयोजन हुए जिसमें वाद विवाद ए Poster Presentation अचिंतित भासन और प्रस्नौत्री शामिल रहे जिसमें विभाग के चयनित ५५ प्रतिभागियों ने भाग लियाद्य जिसका आयोजन बी टेक ५ सेमेस्टर के छात्रों ने कियाद्य कर्यक्रम का संचालन लेबा रहमान और अनूप पटेल ने अपने सहपाठी सचिन भूपेंद्र अंतरा केशव प्रकल्प आदि के साथ कियाद्य १६ अक्टूबर विश्वय खाद्य दिवस के दिन सभी प्रतिस्प्रदाओ में प्रथम स्थान वाले छात्र वाद विवाद. विनायक A Poster Presentation. जान्हवी अचिंतित भासन. अमन सिंह और प्रस्नौत्री. सनत कुमार रहे साथ ही Freshers Party का आयोजन बी टेक ३ सेमस्टर के छात्रों ने किया जिसमें मुख्या अतिथि Dr. आर एस पाठक जी Faculty अध्यक्ष शामिल रहेद्य इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभा रहे छात्र प्रत्युष अल्विन वैशाली मैत्री शैली दीनिया सवेंद्र आदि रहे उप्रुक्त कार्यक्रम में Freshers हरीश हिमानी पायल अनिरुध सूरज और सोमी पाण्डेय को समानित किया गयाद्य इस 2 दिवसीय कार्यकम का संचालन एवं मार्गदर्शन राजेश मिश्रा ;विभाग अध्यक्षद्ध और वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा संपन हुआद्य Dr. आर एस पाठकए Faculty अध्यक्ष ने छात्रों के अति उतम मेहनत और उत्साह की प्रशंशा की कार्यक्रम में खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के शिक्षक विकास सिंह देवेन्द्र पाण्डेय शक्ति सिंह शिव बिलास प्रफुल्ल गौतम और भी शामिल रहे