सोहावल अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोहौला में एकेएस विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव 2019 के समूह संख्या 16 के छात्रों ने रावेे समन्वयक सात्विक बिसारिया की अगुवाई में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें ग्राम सोहौला की सरपंच रामबाई चौधरी सहायक सचिव पंकज तिवारी एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के डीन तोमर निदेशक हॉर्टिकल्चर के मौर्य और किसान उपस्थित रहे। किसान संगोष्ठी में पहले कृषि विशेषज्ञों ने कृषि के महत्व को बताया और साथ ही ग्रामीण स्तर पर कृषि के साथ साथ अन्य रोज़गार के बारे में भी किसानों को जानकारी दी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार मिल सके। तत्पश्चात कृषि विशेषज्ञों ने किसानों के सवालों के जवाब भी दिए जिससे किसानों की कृषि से संबंधित सारी दुविधाओं को किसान संगोष्ठी में दूर किया गया। उक्त कार्यक्रम को कराने में विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के डीन एस एस तोमर HOD नीरज वर्मा रावेे समन्वयक सात्विक बिसारिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र पंकज कुमार मिश्रा ए अभिषेक तिवारी इंद्रजीत कुमार एजाज अहमद अविनाश शर्मा दीपक मिश्राए हेमंत कांडलकर मिलिंद खरात भगवती शरण पाठकए दीपक नखातेए मुकेश पाटनकर नीलेश बोरबन आकाश बिसेन सुंदरम सूर्यवंशी प्रदुम्न चंद्रवंशी तथा अमन उमरे उपस्थित रहे।