b2ap3_thumbnail_ganesh-v.JPGb2ap3_thumbnail_ganesh2.JPG

एकेएस वि.वि. सतना में जय देव-जय देव जय मंगलमूर्ति, दर्शनमात्रे कामनापूर्ति, रत्नखचित फरा तूज गौरीकुमरा, चंदनाची उटी, कुंकुम केशरा हीरे जडित मुकुट शोभतो बरा, रुणझुणती नुपुरे चरणी, घाघरिया जय देव,जय देव जय मंगलमूर्ति की सुमधुर धुन के साथ धूमधाम से गणपति विराजे गए। गणपति बप्पा मोरया, जय गणेशा देवा और अन्य भजनों की सुमधुर धुनों के बीच वि.वि. में लम्बोदर का बिराजा जाना अलौकिक सुखदायी रहा। पुष्पहार, इत्र, खुश्बूदार पवित्र माहौल में वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ मदन मोहन मिश्रा ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान मे रखते हुए वि.वि.में मिटटी के गणेश स्थापित किए जाते है। गणेश प्रतिमा स्थापना के पुनीत अवसर पर विवि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रो.जी.के.प्रधान, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, विवि. के डायरेक्टर अमित सोनी के साथ faculty उपस्थित रहे। सभी उपस्थित जनों ने सर्व के कल्याण के लिए बप्पा की आराधना की, आरती में शामिल हुए और अपलक भगवान गणेश को निहारने का सुअवसर प्राप्त करके भीतरी प्रसन्नता का अनुभव किया अपने दुर्गुणों को दूर करने की और सद्गुण ही पास में आऐं ऐसी कामना के साथ सभी पंडाल में एकत्रित हुए और रिद्वि सिद्वि के दाता के समक्ष अपनी अर्जी लगाई। दस दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की शुरुआत में विवि. में आकर्षक पंडाल लगाया गया है जहाॅ प्रतिदिन विधि-विधानपूर्वक पूजापाठ करके प्रसाद का वितरण किया जाता है।