सतना। विगत दिनों एकेएस वि.वि. सतना और देश की लब्ध प्रतिष्ठित आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज के बीच एक मेमोरेण्डम आॅफ अंडरस्टैण्डिंग (एग्रीमेंट)पर हस्ताक्षर किया गया। इस मौके पर वि.वि. की तरफ से एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज की तरफ से संदीप गुप्ता, सीनियर मैनेजर, टीसीएस ने करार पर दस्तखत किए। ज्ञातव्य है कि टीसीएस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 200 से अधिक देशों में कार्यालय के व कामकाज के साथ विश्व में अग्रणी कंपनी है। जिसमें लगभग 4लाख से ज्यादा इंजीनियर कार्यरत हैं। प्रशिक्षण के उपरांत जो छात्र नियत टेªनिंग परीक्षा में उत्तीर्ण होगें उन्हे टीसीएस सर्टिफाय करेगी ओर इस सर्टिफिकेशन के बाद लगभग 200 कंपनियों में जाॅब के अवसर उपलब्ध होंगे।केवल इंटरव्यू के आधार पर ही विद्यार्थियो को नियुक्ति मिलेगी। इसमें नई व्यवस्था के तहत वि.वि. के कम्प्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेकिट्रकल, सिविल इंजीनियरिंग के पाॅचवे सेमेस्टर के बाद इलेक्टिव का चयन करके प्रति सेमेस्टर इलेक्टिव का चयन करके एक इलेक्टिव की पात्रता हासिल कर सकेगें। इस एमओयू के हो जाने के बाद एकेएस वि.वि.के विद्यार्थियों में भारी प्रसन्नता है कि उन्हे टीसीएस के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नियुक्ति का अवसर भी प्राप्त होगा। वि.वि. द्वारा यह भी नियत किया गया है कि पाठ्यक्रमों के अंतर्गत ही यह इलेक्टिव का चयन कर सकेगें। टीसीएस द्वारा आनलाइन कक्षाऐं प्रदान की जाऐंगी। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ.हषवर्धन श्रीवास्तव, डाॅ.आर.एस.त्रपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.जी.सी.मिश्रा, डाॅ.जी.के.प्रधान, डाॅ.जी.पी.रिछारिया के साथ विवि. के विभिन्न संकाय के फैकल्टीज उपस्थित रहे।