b2ap3_thumbnail_IMG_3365.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_3357.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_3350.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ माइनिंग संकाय के छः छात्रों ने नेनल सेमिनार में सहभागिता दर्ज कराई। नेनल सेमिनार फिक्की, नई दिल्ली द्वारा आर्गनाइज किया गया था। वि.वि. के माइनिंग संकाय के डिप्लोमा के चार ओर बीटेक ,माइनिंग के दो छात्र इसमें षामिल हुए। जयपुर के एसएमएस कन्वेंषन सेंटर में आयोजित सेमिनाॅर में एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय के फैकल्टी, पी.सी.तिवारी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्षन किया।इसका विषय राजस्थान मिनरल्स एण्ड माइनिंग 2.0,विजन एण्ड आपाच्र्युनिटी 2030 रहा। नेषनल सेमिनार में षामिल हुए छात्रों में धीरज कुमार, रोहित खरे, प्रियांषु पाठक, राॅबिन सिंह, अमन वाजपेयी, अभिषेक उर्मलिया रहे।इस महत्वपूर्ण सेमिनार के दौरान रजस्थान के टाॅप आफिसियल, उद्यमी जिसमें बी.डी.गुप्ता, चीफ सेक्रेटरी, सुदर्सन सेठी, एडिसनल चीफ सेक्रेटरी, गौरव गोयल,एमडी, आरएसआईडीआईसीएल, प्रो.बी.बी.धर, सुषील भंडारी, तूहीन मुखर्जी,स्कूट कैथनेस के साथ अन्य विषिष्टजन षामिल हुए। इसे एकेडमियाॅ-इंडस्ट्री का बेहद महत्वपूर्ण स्वरुप बताते हुए फैकल्टी, पी.सी.तिवारी ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण मंच रहा जहाॅ विद्यार्थियों ने अहम जानकारियाॅ प्राप्त कीं और माइंस,मिनरल्स के बारे में उनका नाॅलेज बढा। वि.वि. में इंजीनियरिंग डीन डाॅ.प्रधान ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमेषा नए ज्ञान के लिए उन्मुख रहिए और इनोवेटिव बनिए।