सतना। स्वच्छ सतना लक्ष्य अपना की थीम पर एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में सफाई पर आधारित फिल्म नेहरु युवा मंडल द्वारा दिखाई गई। सभागार में वि.वि. के प्रो. वाइस चांसलर हर्षवध श्रीवास्तव,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.जी.पी.रिछारिया,डाॅ.कमलेष चैरे एमएस डव्ल्यू विभागाध्यक्ष मंजू चैटर्जी,नेहरु युवा मंडल के अध्यक्ष दुर्गेस,साजदा परवीन,अनामिका मिश्रा,एवं विभाग के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। स्वच्छता अभियान में शपथ दिलाई गई कि न हम गंदगी करेगें और लोगो को स्वच्छता के लिए निरंतर प्रोरित करेगें। स्वच्छता आधारित वीडियो देखकर विद्यार्थी प्रेरित हुए और समाजकार्य के इस कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. लगातार स्वच्छता के लिए प्रषंसित है और वि.वि. की सफाई ओर अनुषासन काबिले तारीफ है।इस मौके पर अतिथियों ने व्याख्यान के माध्यम से सभी को प्रेरित किया।