b2ap3_thumbnail_plantation2_20190802-045830_1.JPGb2ap3_thumbnail_plantation1_20190802-045832_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के नेनल कैडेट कार्पस के 15 विद्यार्थियों ने एकता और अनुसन के सूत्र वाक्य को अनुसरित करते हुए वि.वि. में पौधे रोपे उन्होंने नीम, तुलसी, मीठी नीम ,शीशम आदि के पौधे रोपते हुए संकल्प लिया कि वह पौधों की सुरक्षा भी करेगी ओर उन्हं पानी भी नियमित प्रदान करेंगी। स्टूडेन्टस में अन्सू यादव, ज्येति सिंह, एकता सिंह परिहार ,रिक्षिता श्रीवास्तव, षिवांगी गौतम, कृति सिंह ,बीएससी, आचल सोनी, अदिति सिंह, सोनिया साहू, रोषनी साहू, बी.काॅम आनर्स, भूमिजा सिंह, प्रांजली सिंह, बी.ए.आनर्स, अंजली, अनीषा बी.टेक.ने एकेएस वि.वि. के प्रांगण पौधे रोपे।