सतना। एकेएस वि.वि. में कैम्पस ड्राइव के माध्यम से विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला अनवरत जारी है इसी कडी में एकेएस के 10 विद्वार्थियों का कैम्पस में चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में प्रदीप पटेल,मनीष मिश्रा,रविकांत गौतम,कोमल प्रसाद प्रजापति,शभम अग्निहोत्री,हीरा गौतम,अनिल कुमार रवि,रावेन्द्र मिश्रा,कृष्णा बागरी,ष्याम कुमार दाहिया प्रमुख हैं ये एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय से संबंधित हैं। इनका चयन बतौर टेनी इंजीनियर किया गया है।उल्लेखनीय है कि इन्हे ग्रेटर नोयडा क्षेत्र के लिए चयनित किया गया है। एराई आटोमोटिव के कैम्पस ड्राइव में चयनित हुए स्टूडेन्टस ने अपनी सफलता का श्रेय वि.वि. की उन्नत शक्षणिक प्रणाली को देते हुए कहा कि वि.वि. में हमें सम्पूर्ण विकास का अवसर मिला।चयनित विद्यार्थियों को एक लाख पचास हजार पर एनम पर नियुकित मिली है।चयनित विद्यार्थियों को वि.वि. प्रबंधन नें शुभकामना दी है।