सतना। भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय की संस्था डीजीएमएस द्वारा नागपुर के डब्ल्यूसीएल कैम्पस में आल इंडिया नेशनल सेमिनाॅर का आयोजन माइंस के विषेषज्ञों की उपस्थिति मे किया गया। डीजीएमएस की सेक्रेटरी कल्पना इस मौके की मुख्य अतिथि रहीं। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना डिजिटल इंडिया के तहत माइंस क्षेत्र में खानों और खनन की सुरक्षा के लिए एप ‘खनन मित्र‘ लान्च किया गया। एकेएस विष्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान,नई दिल्ली मे आयोजित नेशनल सेमिनाॅर में शामिल हुए। माइंस सेफ्टी के लिए आयोजित सेमिनाॅर में उन्होेंने एक सेषन की अध्यक्षता भी की। नेशनल सेमिनार में 300 से ज्यादा डेलीगेट्स भी शामिल हुए। इस बारे में जानकारी देते हुए डाॅ.जी.के. प्रधान ने बताया कि एक्सपटर्स ने इस मंच से अपने उद्गार व्यक्त करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण अवसर करार दिया। इस मोके पर डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आर.आर.मिश्रा,माॅइल सीएमडी एम.पी.चैधरी, डीजीएमएस वेस्टर्न जोन,आर.सुब्रमनियम,गोदावरी स्टील के डायरेक्टर श्री पिल्ले,डीजीएमएस नागपुर निदेषक श्रीमंडल,श्री मेंडेकर के साथ 350 से ज्यादा माइन आनर,सीनियर प्रबंधक,ट्रेड युनियन के लीडर ओर सीमेंन्ट प्लांटस के प्रमुख शामिल रहे।