b2ap3_thumbnail_sun-2_20190726-053927_1.jpgb2ap3_thumbnail_sun1-1.png

2 लाख पर एनम पर बतौर बिजनेस एक्जीक्यूटिव करेगें कार्य||

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के 2019 बैच के फार्मेसी विद्यार्थी सनड्योटा फार्मास्युटिकल्स प्रायवेट लिमिटेड में बतौर बिजनेस एक्जीक्यूटिव कार्य करेगें। सभी बीफार्मेसी और डीफार्मेसी छात्र इसमें शामिल हो रहे है। इनकी चयन प्रक्रिया निरंतर जारी है प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है चयनित विद्यार्थियों को 2 लाख पर एनम का पैकेज मिलेगा। एकऐस वि.वि. सतना के फार्मेसी प्राचार्य सुर्य प्रकाष गुप्ता और सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने विद्यार्थियों को चयन हेतु शुभकामनाएं  दी है। विद्यार्थियों की वर्कप्लेस भोपाल होगी।