b2ap3_thumbnail_exhibition_20190725-064950_1.JPG

सतना। एकेएस विष्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आफ फाइन आर्ट के तत्वावधान में दिनांक 07,08 और 09 अगस्त को एक भव्य एक्जिबिषन आयोजित की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए एक्सपर्ट नीरु सिंह ने बताया कि इसमें अलग-अलग षैली के टेक्सचर्स और स्टाइल्स का प्रयोग करते हुए नई विधा विकसित करने का प्रयास किया जाएगा जिसमेें वास पेंटिंग, कैनवास आयल पेटिंग, मिक्स मीडिया, वाटर कलर पेटिंग क्राफ्ट को विकसित किया जाएगा। अभी एक्जिबिषन की तैयारी हेतु वर्कषाॅप आयोजित की जा रही है जिसमें पार्टिसिपेंट कार्य सीख रहे है जिसमें एकेएस वि.वि. और षहर के अन्य विद्यार्थी भी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं।